08-Feb-2022 11:30 PM
5667
औरंगाबाद/मुंबई, 08 फरवरी (AGENCY) महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 6,107 नये मामले दर्ज किये गये और इस दौरान 57 मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 78,16,243 हो गई है। इस अवधि में 57 लोगोंं की मौत होने से मृतक की संख्या 1,43,155 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में 16,035 लोग कोरोना मुक्त हुए जिसके साथ ही इस बीमारी से ठीक हाेने वालों की कुल संख्या बढ़कर 75,73,069 हो गई। राज्य की रिकवरी दर 96.89 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है।
राज्य में अभी 96,069 सक्रिय मामले हैं।...////...