11-May-2022 06:42 PM
3282
रत्नागिरि, 11 मई (AGENCY) महाराष्ट्र के जमनागर-तिरुवल्ली एक्सप्रेस में दो व्यापारियों से 27.86 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रत्नागिरि पुलिस ने बताया कि जामनगर-तिरुवल्ली एक्सप्रेस से केरल जा रहे दो व्यापारियों की गत रविवार रात को कनकावली रेलवे स्टेशन पर नकदी से भरा चोरी हो गया थी। जो हॉल मार्क मशीन को खरीदने के लिए जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि दोनों व्यापारियों अचानक पता चला कि उनका पैंसों से भरा बैग चोरी हो गया है, जिसके बाद उन्होंने रत्नागिरि थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और केरल में 36 घंटे के अंदर ही चोरों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान सूरज बालासाहेब (22), उमेश वसंत सूर्यगंधा, अजय नेताजी सिंधे (22), तुषार किशन सिंधे, यश राजेन्द्र वेदपाठक और विकास सुरेश चंदनशिव के रूप में हुई है। ये सभी महाराष्ट्र के सांगली जिले के निवासी हैं।
इस बीच पुलिस उपाधीक्षक गर्ग ने विशेष पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको 25,000 पुरस्कार देने की घोषणा की है।...////...