13-Apr-2022 10:48 PM
7550
पेरिस 13 अप्रैल (वार्ता-स्पूतनिक) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों यूक्रेन के हालात पर वहां राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात करने का विचार कर रहे हैं और वह आने वाले कुछ दिनों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से भी बात कर सकते हैं।
फ्रांस -2 न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान श्री मैक्रों ने कहा, “ मैं फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करूंगा और अगर ज़रूरत हुई, तो रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी बात की करूंगा।”
उधर, रूस के मुख्य वार्ताकार व्लादिमीर मेदेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ने जर्मनी, फ्रांस, तुर्की, पोलैंड और कनाडा के साथ- साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों ( जिसमें रूस भी शामिल है) से मिले आश्वासन के बाद तटस्थ रहने की इच्छाशक्ति दिखायी है।
गौरतलब है कि रूसी और यूक्रेनी दलों के बीच 29 मार्च को वार्ता इस्तांबुल में हुई थी, जिसे रूसी वार्ताकार व्लादिमिर मेदेंस्की ने रचनात्मक बताया था और इसी के बाद रूस ने कीव और चेर्नीहीव क्षेत्रों में सैन्य गतिविधियां कम किये जाने की भी घोषणा की थी।...////...