13-Apr-2022 10:12 PM
5519
इस्लामाबाद, 13 अप्रैल (AGENCY) नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने कहा कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को विवादास्पद सीलबंद गोपनीय पत्र की एक प्रति सौंपी गयी है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार को गिराने के लिए अमेरिकी साजिश का सबूत है। एक्स्प्रेस ट्रिब्यून ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डिप्टी स्पीकर ने ट्वीट किया कि नेशनल असेंबली सचिवालय ने उनके निर्देश पर धमकी भरा पत्र न्यायालय को भेजा गया, जिसे पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल के कार्यालय द्वारा प्राप्त किया गया है।
श्री सूरी ने ट्वीट किया,'न्यायालय से उम्मीद है कि वह मेमोगेट कांड में गठित आयोग की तरह ही आयोग का गठन करेगी और जांच करेगी।'
उन्होंने आरोप लगाया कि पत्र में यह स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि अगर इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विफल हुआ तो पाकिस्तान को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि मूल (ओरिजिनल) पत्र मुख्य न्यायाधीश को भेज दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि अब यह शीर्ष अदालत पर निर्भर है कि वह जांच शुरू करे और राजदूत सहित संबंधित लोगों को तलब कर उनके बयान दर्ज कराये।
वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि वह देश के आंतरिक मामलों में कथित विदेशी हस्तक्षेप के संबंध में कथित विदेशी पत्र में शामिल तथ्यों का पता लगाने के लिए संसदीय सुरक्षा समिति के एक बंद कमरे में सत्र की व्यवस्था करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री शरीफ ने पीटीआई पर ड्रामा करने और एक कथित विदेशी पत्र पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।...////...