06-Jul-2024 07:48 PM
1595
मैनपुरी 06 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को मैनपुरी में वन महोत्सव में हिस्सा लिया और सैनिक स्कूल में अपने कर-कमलों से पौधा रोपा।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बच्चों, बुजुर्गों, सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि ’’एक पेड़ अपनी मां के नाम’’ अवश्य रोपित करें। जिस तरीके से प्रकृति के साथ छेड़-छाड़ हुई है, प्रकृति से भेद-भाव हुआ है, आज हम सब वातावरण में प्रदूषण बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, विकास की दौड़ में वन क्षेत्र घट रहा है, प्राकृतिक रूप से हम लोग अलग-थलग हो रहे हैं, उसी का परिणाम है कि कोरोना जैसी भयानक बीमारियां, विभिन्न प्रकार की विसंगतियां जो समाज के लिए पीड़ा-दायक है, समय-समय पर पैदा हो रही हैं।...////...