06-Oct-2021 08:59 PM
8363
कुआलालम्पुर 06 अक्टूबर (वार्ता/शिन्हुआ) मलेशिया में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 8817 नये मामले सामने आये जबकि 117 और मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,22,94,456 हो गया वहीं मृतकों की संख्या 26,876 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 15,615 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा अब तक 21,31,636 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। देश में अभी 1,35,945 सक्रिय मामले हैं।...////...