मर्सिडीज बेंज की कारें होंगी 9 लाख रुपये तक महंगी
15-Nov-2024 07:34 PM 5798
नयी दिल्ली 15 नवंबर (संवाददाता) लक्जरी यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने 1 जनवरी 2025 से अपने वाहनों की एक्स शोरूम कीमतों में 3 प्रतिशत अर्थात 9 लाख रुपये तक की बढोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसकी की पूरी मॉडल रेंज की एक्स-शोरूम कीमत 1 जनवरी 2025 से 3 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। मर्सिडीज बेंज कारों की कीमतों में जीएलसी के लिए 2 लाख रुपये से लेकर टॉप-एंड मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लक्जरी लिमोसिन के लिए 9 लाख रुपये तक की वृद्धि की जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^