26-Dec-2021 07:18 PM
5721
सांगली, 26 दिसंबर (AGENCY) महाराष्ट्र विधानपरिषद के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य गोपीचंद पडलकर ने रविवार को सरकारी सुरक्षा लेने से इनकार करते हुये अपने आरोप को दोहराया कि राकांपा नेता शरद पवार और जयंत पाटिल तथा अन्य नेता उनकी जान के पीछे पड़े हैं।
श्री पडलकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सबसे पहले भाजपा और शिवसेना-एनसीपी कार्यकर्ताओं के बीच गत सात नवंबर को हुये राजनीतिक विवाद पर एक वीडियो को दिखाया। उन्होंने आरोप लगाया कि हाथापाई के दौरान उनकी कार पर पथराव भी किया जा रहा था, लेकिन पुलिस उन्हें बचाने के बजाय इसका वीडियो बनाने में व्यस्त थी।
यह कहते हुए कि उनकी हत्या की साजिश चल रही है, उन्होंने सात नवंबर को उन पर हुये हमले का आरोप राकांपा सुप्रीमो शरद पवार, जल संसाधन मंत्री और राज्य राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल, कोल्हापुर के डीएसपी दीक्षित कुमार गेंडम और अतिरिक्त एसपी मनीषा दुबले पर लगाया।
भाजपा नेता ने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाता है, तो उससे सुरक्षा लेने का कोई मतलब नहीं बनता है और इसी आधार पर उन्होंने सरकारी सुरक्षा की पेशकश को खारिज कर दिया।
इस बीच, राकांपा विधायक अमोल मितकारी ने श्री पडलकर द्वारा सरकारी सुरक्षा लेने से किये गये इनकार को :पब्लिसिटी स्टंट’ करार दिया और कहा कि ऐसा करके वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं।...////...