25-Dec-2021 09:33 PM
7455
पुणे, 25 दिसंबर (AGENCY) पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर, घना से अति घना कोहरा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा तथा हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्का कोहरा शनिवार को सुबह 08़ 30 बजे छाया रहा।
रात का तापमान पूर्वी राजस्थान के कई स्थानों पर, सौराष्ट्र, कच्छ, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर, पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा।
मध्य प्रदेश और गुजरात में कई स्थानों पर,मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर, विदर्भ और मराठवाड़ा के अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा।
दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अधिकांश स्थानों पर, तमिलनाडु पुडुचेरी, कराईकल और रायलसीमा में कई स्थानों पर, केरल, माहे, बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।
देश के मैदानी इलाके पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में सबसे कम तापमान 4़ 5 डिग्री सेल्सियस रहा।
बीकानेर, भटिंडा और अमृतसर में 25 मीटर, हिसार और गंगानगर में 50 मीटर, दिल्ली (सफदरजंग), लुधियाना, अलीगढ़, लखनऊ और फुर्सतगंज में 200 मीटर, पालम, पटियाला, सुंदरनगर, मंडी, कानपुर, वाराणसी, जमशेदपुर, चुरू, पिलानी, कोटा और जैसलमेर 500 मीटर की दृश्यता रही।
पिछले 24 घंटे के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर तथा असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुयी या गरज के साथ छींटे पड़े।
अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में मौसम शुष्क रहा।...////...