मिथ्या सीजन 2 को लेकर बेहद खुश और रोमांचित है गोल्डी बहल
05-Oct-2024 04:54 PM 8406
मुंबई, 05 अक्टूबर (संवाददाता) बॉलीवुड फिल्मकार गोल्डी बहल मिथ्या सीजन 2 को लेकर बेहद खुश और रोमांचित हैं।‘रोज़ ऑडियो विजुअल प्रोडक्शन के सहयोग से अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित मिथ्या सीजन 2 का निर्देशन कपिल शर्मा द्वारा किया गया है।यह सीरीज़ दो सौतेली बहनों के बीच के उथल-पुथल भरे रिश्ते की कहानी है, जिसमें महत्वाकांक्षा, धोखा और बदला शामिल है।मिथ्या के दूसरे सीज़न में सौतेली बहनों के रूप में हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी के साथ-साथ और भी बहुत से बेहतरीन कलाकार हैं, जिनमें रजित कपूर और इंद्रनील सेनगुप्ता की भी प्रमुख भूमिकायें हैं। नए सीज़न में उनके साथ नवीन कस्तूरिया भी हैं, जो इन दोनों बहनों की ज़िंदगी को और भी मसालेदार बनानेवाले एक रहस्यमयी किरदार के रूप में नज़र आयेंगे।मिथ्या सीज़न 2 जल्द ही ज़ी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है।रोज़ ऑडियो विज़ुअल्स के निर्माता गोल्डी बहल ने कहा, हम मिथ्या सीज़न 2 को लेकर बेहद बहुत ख़ुश हैं। यह सीरीज़ हमेशा हक़ीक़त, धोखे और इंसानी मानसिकता के उलझे हुए क्षेत्रों के बारे में पता लगाने के बारे में रही है, और इस नए सीज़न के साथ, हम और भी गहराई तक जा रहे हैं। सीज़न 1 के लिए बहुत ही बढ़िया प्रतिक्रिया मिली थी, और इसने हमें इस बार बड़े रचनात्मक जोखिम लेने के लिए प्रेरित किया है। हमने एक ऐसी कहानी गढ़ी है जो ज़्यादा शिद्दत भरी, ज़्यादा ज़ोरदार और आश्चर्यों से भरी हुई है, और हम दर्शकों को आगे क्या होगा, इसका अनुभव करवाने का इंतजार नहीं कर सकते।निर्देशक कपिल शर्मा ने कहा, हम अपने दर्शकों के लिए नया सीज़न पेश करने के लिए पूरी तरह रोमांचित हैं, जो न केवल कहानी के हिसाब से ज़बरदस्त है, बल्कि इसके दृश्य भी आश्चर्यजनक हैं। दिलक़श दार्जिलिंग पर आधारित, हमने जोश भरे दृश्यों और रोमांच के साथ प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा की गई अद्भुत अदाकारियों को कैमरे में क़ैद किया है जो कहानी की गहराई को और भी बढ़ाते हैं। मिथ्या की वापसी को लेकर चर्चा बहुत ज़्यादा हो रही है, और हमारा लक्ष्य अपने दर्शकों की उम्मीदों को और भी ऊपर ले जाना है।ज़ी5 के मुख्य व्यावसायिक अधिकारी, मनीष कालरा ने कहा, पहले सीज़न की क़ामयाबी के लिए दर्शकों का प्यार देखने के बाद, हम मिथ्या को ज़्यादा रोमांचक कहानी के साथ वापस लेकर आने के लिए बहुत खुश हैं। अपनी दमदार अदाकारी से, कलाकारों ने उलझन-भरे और परतों वाले प्लॉट में जान डाल दी है, जिससे यह यह बात तो पक्की हो जाती है कि यह सीरीज़ रचनात्मक कहानी प्रस्तुत करने पर हमारे ध्यान को और भी बेहतर बनाती है। अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक, समीर नायर ने कहा, हम मिथ्या के दूसरे सीज़न के साथ वापसी करके बेहद खुश हैं, जो इसकी उलझनभरी कहानी की और भी ज़्यादा गहराई में उतरती है। यह एक आम थ्रिलर से कहीं आगे है।इसका सेट-अप, लोकेशन और पेचीदे रिश्ते कहानी पेश करने की सीमाओं को और भी बढ़ा देते हैं। सही मायने में, मिथ्या धोखे और बदले की कहानी है, जिसमें सौतेली बहनों और उनके पिता के बीच तनाव नई उंचाइयों पर पहुंच जाता है। एक अलग तरह की और दिल बहलाने वाली कहानी पर आधारित, यह सीज़न दर्शकों को बहनों, सदमों और राज़ों के मनोवैज्ञानिक नाटक की गहराई में ले जाता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^