05-Oct-2024 04:52 PM
6229
मुंबई, 05 अक्टूबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर शिरडी पहुंचीं, जहां उन्होंने साईं बाबा के दर्शन किए।श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पकंज त्रिपाठी हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 सिनेमाघरों में 50 दिन का सफर पूरा कर चुकी है। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद श्रद्धा कपूर हाल ही में शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की।शिरडी के प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर की यात्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।इन तस्वीरों में श्रद्धा बाबा के आगे हाथ जोड़े खड़ी नजर आईं। दूसरी तरफ श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी श्रद्धा की यात्रा की झलक शेयर की गई है, जिसमें श्रद्धा दिखाई दे रही हैं।ट्रस्ट की ओर से शेयर की गई तस्वीरों में से एक फोटो में श्रद्धा हाथ जोड़कर साईं बाबा से प्रार्थना करती नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य फोटो में श्रद्धा मंदिर के अंदर साईं बाबा की मूर्ति के सामने हाथ जोड़े खड़ी नजर आ रही हैं। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने श्रद्धा का अभिनंदन किया।...////...