मोदी का धर्मशाला पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत
16-Jun-2022 03:35 PM 3909
धर्मशाला, 16 जून (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। श्री मोदी का हेलीकॉप्टर आज सिंथैटिक ट्रैक मैदान धर्मशाला में उतरता। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचली टोपी और मफलर भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी मौजूद रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे रोड शो में हिस्सा लेने पहुंचे। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम धर्मशाला में आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मुख्य सचिवों के सम्मेलन में ‘आजादी का अमृत महोत्सव-2047 का रोडमैप’ पर विशेष सत्र होगा। सम्मेलन में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के अलावा केंद्र सरकार, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और विषयगत क्षेत्र के विशेषज्ञों का प्रतिनिधित्व करने वाले 200 से अधिक लोग भाग ले रहे हैं। इससे पहले यह सम्मेलन दिल्ली में हुआ करता था, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में धर्मशाला में होने जा रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^