15-Jun-2022 10:52 PM
6422
भिवानी,15 जून (AGENCY) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च में हुई परीक्षा में पहले तीनों स्थानों पर छात्राओं ने बाज़ी मारी है।
परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि पहले स्थान पर रोहतक की काजल (498 अंक), दूसरे स्थान पर जींद की मुस्कान व कुरुक्षेत्र की साक्षी (496) और तीसरे स्थान पर हिसार की श्रुति, पलवल की पूनम (495) रहीं।
परिणाम 87.08 फीसदी रहा।
परीक्षा में कुल 2,45,685 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,13,949 उत्तीर्ण हुए एवं 23,604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। उत्तीर्ण हुई छात्राओं का प्रतिशत 90.51 रहा और छात्रों का प्रतिशत 83.96 रहा।
डाक्टर सिंह ने परीक्षा में राजकीय विद्यालयों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 85.46 रहा जबकि निजी स्कूलों से पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 89.72 रहा। ग्रामीण एवं शहरी पैमाने पर देखें तो ग्रामीण क्षेत्र के 87.71 पास हुए जबकि शहरी क्षेत्र के 85.96 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 1,669 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए जिनमें से 1,223 पास हुए।...////...