मोदी के जन्मदिन पर शाह ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण
17-Sep-2022 09:53 PM 7942
हैदराबाद 17 सितंबर (संवाददाता) केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को यहां दिव्यांगों को उपकरण और सरकारी स्कूल और सामुदायिक छात्रावास में सफाई करने की मशीनें वितरित की। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है जिन्होंने देश को वैश्विक गौरव दिलाया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी क्षेत्र में काम में स्वयं को शामिल करना चाहिए। जिससे करोड़ों गरीबों , पिछड़ों और जरुरतमंद लोगों और देशभर में मदद मिलने से उनकी स्थिति में सुधार आता है। गृह मंत्री ने कहा कि श्री मोदी ने अपना जीवन लोगों की सहायता करने के लिए समर्पित कर दिया है। सरकार आने के बाद उन्होंने साठ करोड़ गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कई योजनाएं चलाई। करोड़ों गरीब लोगों को मकान के लिए पांच लाख रुपये का बीमा , बिजली , पानी , शौचालय और गैस सिलेंडर के साथ साथ बीमारी में इलाज की सुविधाएं दी गई। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किया गया सबसे बड़ा काम जन्म या दुर्घटना के कारण होने वाली किसी भी तरह की विकलांगता को सम्मानजनक नाम देना है। श्री मोदी ने ऐसे लोगों को दिव्यांग कहकर पूरे सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^