17-Sep-2022 09:02 PM
7886
पटना 17 सितंबर (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अधिकारियों को अल्प वर्षापात से प्रभावित जिलों में प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर तक शीघ्र सुखाड़ की स्थिति का बारीकी से आंकलन कराने और सभी प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद देने की तैयारी रखने का निर्देश दिया।
श्री कुमार ने शनिवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में राज्य में अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में कहा कि अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति का उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया और कुछ जिलों में सड़क मार्ग से जाकर भी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अल्प वर्षापात से प्रभावित जिलों के प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर तक शीघ्र सुखाड़ की स्थिति का बारीकी से आंकलन करायें और सभी प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद देने की तैयारी करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने क्षेत्रों में धान की रोपनी हुई है उसकी सिंचाई के लिये किसानों को डीजल अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। डीजल अनुदान योजना के तहत जो बचे हुए आवेदक हैं, उन्हें अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं। इधर कुछ दिनों से वर्षा हो रही है। इससे रोपाई किये गये धान की फसलों को भी लाभ होगा। साथ ही भूजल स्तर भी ठीक होगा। उन्होंने कहा कि अल्प वर्षापात के कारण जो खेती नहीं कर पाये हैं, उन्हें भी मदद दी जा रही है। वैकल्पिक फसल योजना के तहत किसानों को बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जो बचे हुये किसान हैं उन्हें जल्द से जल्द बीज उपलब्ध करायें ताकि किसानों को कृषि कार्य में राहत मिल सके।...////...