13-Dec-2023 06:37 PM
3737
नयी दिल्ली,13 दिसंबर,(संवाददाता) केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज यहां पूर्वोत्तर को भारत की आत्मनिर्भरता की यात्रा का पावरहाउस बताते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के साथ आर्थिक विकास का साक्षी बन रहा है।
श्री सोनोवाल ने आज यहां 2014 से 'पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास' के संबंध में संवाददाता सम्मेलन में पूर्वोत्तर भारत को भारत की विकास गाथा में सबसे आगे लाने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, जिसमें निरंतर शांति और सुरक्षा के प्रति ईमानदार और ठोस प्रयास, सीमांत वर्गों के उत्थान के लिए केंद्रित दृष्टिकोण शामिल है। उन्होंने कहा कि समाज उन्हें सम्मान का जीवन जीने दे, व्यापार और वाणिज्य की समृद्धि के लिए एक सकारात्मक वातावरण को सक्षम करने वाली नवीन नीतिगत रूपरेखा के कारण 2014 के बाद से पूर्वोत्तर का ऐतिहासिक उत्थान हुआ।...////...