24-Jun-2023 07:03 PM
7778
भोपाल, 24 जून (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को मध्यप्रदेश की एक दिन की यात्रा के लिए तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। श्री मोदी अपनी यात्रा के तहत भोपाल और शहडोल में रहेंगे।
इस बीच शासन प्रशासन स्तर के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) स्तर पर भी तैयारियां की जा रही हैं। श्री मोदी मंगलवार यानी 27 जून को सुबह लगभग दस बजे भोपाल पहुंचेंगे। यहां वे रानी कमलापति स्टेशन पर भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' संकल्प के साथ देश भर के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। श्री मोदी के 'रोड शो' के कार्यक्रम को अंतिम स्वरूप देने का प्रयास भी किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान सुरक्षा आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इस बीच आज यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से कहा कि श्री मोदी अमरीका की ऐतिहासिक यात्रा से स्वदेश लौटने के बाद पहली बार भोपाल आएंगे। यह हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ता रोड शो के माध्यम से श्री मोदी का स्वागत करेंगे। इसकी तैयारियां की जा रही हैं। श्री मोदी 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' के संकल्प को लेकर देश के 3 हजार बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री देश के 10 लाख बूथों से डिजिटली जुड़े रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री मोदी भोपाल से शहडोल जाएंगे, जहां रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन करेंगे और आयुष्मान हितग्राहियों को कार्ड का वितरण करेंगे। श्री मोदी शहडोल में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले 26 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भोपाल आएंगे। श्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर अनेक केंद्रीय नेता भी भोपाल और शहडोल पहुंचेंगे।
श्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के अलावा प्रधानमंत्री के काफिले के गुजरने वाले रास्तों पर सुरक्षा के सख्त से सख्त प्रबंध किए जा रहे हैं। शहडोल में भी श्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर सभी सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।...////...