मोदी ने ही संविधान की भावना को वास्तव में धरातल पर उतारा:आठवले
08-May-2024 07:29 PM 2532
नयी दिल्ली 08 मई (संवाददाता) रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारतीय संविधान को सर्वोच्च सम्मान देते हुए बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के आदर्शों व विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। श्री आठवले जी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से केंद्र सरकार पर देश में आरक्षण हटाए जाने के भ्रामक दुष्प्रचार, बयानबाजी एवं तथ्यहीन आरोपों के विरोध में हमारी पार्टी ने चुनाव आयोग में गत छह मई को लिखित शिकायत भेजकर विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की गयी है । श्री आठवले ने आरोप लगाया कि श्री राहुल गांधी सहित इंडिया समूह के नेतागण जनसभाओं में बयानों के जरिये देश के संविधान पर खतरा बता रहे हैं। विपक्षी दलों की ओर से श्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ जनता के बीच में यह दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव में 400 सीटें इसीलिए जीतना चाहती है, कि वह संविधान को बदल सके। श्री आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री भी स्वत: अपनी कई जनसभाओं में संविधान बदलने के मिथ्यारोपों का खंडन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं देश की जनता को आवाहन करता हूँ कि वो लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर विपक्षी दलों को उनके दुष्प्रचार का सही जवाब दें । श्री आठवले ने कहा कि वास्तविकता में इंडिया समूह श्री मोदी जी पर मिथ्यारोप लगा कर उनकी छवि को धूमिल कर केवल अपने राजनीतिक हित साध रही है, जबकि वास्तविकता में श्री मोदी जी संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को केंद्र सरकार के धर्मग्रंथ जैसा सम्मान देकर उनके विचारों व आदर्शो को धरातल पर सार्थक रूप से पहुंचाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के द्वारा 26 नवम्बर, 1949 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी को भारत का संविधान सौंपा था। उस दिन को श्री मोदी जी ने ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय भी लिया है। सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास के नारे को पिछले 10 वर्ष से साकार करने का काम केन्द्र सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। श्री आठवले ने कहा कि श्री राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की थी, लेकिन उनकी यात्रा ‘भारत तोड़ो यात्रा’ थी । कांग्रेस पार्टी ने सदा से देशविरोधी ताकतों का ही परोक्ष या अपरोक्ष रूप से समर्थन ही किया है। लम्बे समय तक देश की सत्ता संभालने के बाद भी कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी, किसान, मजदूर, वंचित व अन्य वर्गों को न्याय देने में पूर्ण रुप से असफल साबित हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा महिला आरक्षण विधेयक के द्वारा महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया। श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पुराने संसद भवन को संविधान भवन का नाम देकर केंद्र सरकार ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति अपने अटूट सम्मान का परिचय दिया। श्री आठवले ने कहा कि भारतीय संविधान को किसी से कोई खतरा नहीं है व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने सदैव ही संविधान के द्वारा लोक कल्याण हेतु जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए कल्याण का कार्य किया है। श्री आठवले ने कहा कि विगत दस वर्षों में केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र में मुंबई स्थित इंदु मिल में 11सौ करोड़ की लागत से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की स्मृति में भव्य स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ साथ केन्द्र सरकार ने नागपुर में दीक्षास्थल का सौन्दर्यीकरण कर बाबासाहेब के प्रति अपने सम्मान को दर्शाया। नयी दिल्ली स्थित 15 जनपथ रोड पर डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर व दिल्ली के 26 अलीपुर रोड स्थित डॉ.अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण कर वर्तमान केन्द्र सरकार ने एतिहासिक कार्य किया है। केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता व सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के परिणामस्वरूप ही बाबा साहेब की याद में पंचतीर्थों के विकास व निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति हुई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^