मोदी ने की यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के साथ की चर्चा
07-Jan-2025 11:39 PM 5019
नयी दिल्ली, 07 जनवरी (संवाददाता) यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की और व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, हरित ऊर्जा और डिजिटल स्पेस में सहयोग बढ़ाने के साथ ही भारत यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र अंतिम रूप देने पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राष्ट्रपति कोस्टा को यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई दी। पिछले दशक में भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझीदारी में हुई महत्वपूर्ण प्रगति को ध्यान में रखते हुए, दोनों नेता व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, हरित ऊर्जा और डिजिटल स्पेस सहित संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में मिलकर काम करने पर सहमत हुए। उन्होंने पारस्परिक रूप से लाभप्रद भारत-यूरोपीय संघ एफटीए के शीघ्र समापन की आवश्यकता को रेखांकित किया। नेताओं ने पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर भारत में आयोजित होने वाले अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा की। उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया। नेता संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^