सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा कैशलेस इलाज : गडकरी
07-Jan-2025 11:45 PM 6889
नयी दिल्ली, 07 जनवरी (संवाददाता) सड़क परिवहन और रजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क हादसों के पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार की घोषणा करते हुए आज कहा कि पीड़ितों को 7 दिन तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। श्री गडकरी ने मंगलवार को यहां भारत मंडपम में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुर्घटना होने के बाद जैसे ही पुलिस को सूचना मिलेगी, पीड़ितों को 7 दिन तक या अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक के इलाज की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्यों के परिवहन मंत्रियों की यहां हो रही बैठक में इस विषय पर विशेष चर्चा की गई और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर गंभीर विचार विमर्श किया गया। सभी मंत्रियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जानी चाहिए और इसके लिए जरूरी उपाय करने की आवश्यकता है। श्री गडकरी ने कहा “बैठक में पहली प्राथमिकता सड़क सुरक्षा को लेकर रही। चिंता की बात यह है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 1.80 लाख मौतें हुई हैं। हेलमेट न पहनने की वजह से 32,000 लोगों की मौत हुई है। दूसरी गंभीर बात यह है कि 60 प्रतिशत दुर्घटना के शिकार 18 से 34 वर्ष की आयु के लोग हुए हैं। स्कूलों और कॉलेजों के सामने एग्जिट-एंट्री पॉइंट पर उचित व्यवस्था न होने की वजह से 10,000 लोगों की मौत हुई है। दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान करने के बाद इस पर व्यापक बैठक में चर्चा की गई और तय किया गया कि इसे कम करने की कोशिश करेंगे। दुर्घटना को कैसे रोका जाए उसे कैसे कम किया जाए इसको लेकर सभी एकमत हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^