03-May-2022 09:55 PM
2552
कोपेनहेगन/नयी दिल्ली, 03 मई (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और डेनमार्क के लिए कौशल क्षेत्र में परस्पर सहयोग की अच्छी संभावनाएं हैं।
उन्होंने डेनमार्क की कंपनियों को भारत में हरित प्रौद्योगिकी, कोल्ड-चेन, कचरे के उपयोग तथा जहाजरानी और बंदरगाह जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार के विशाल अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया।
श्री मोदी कोपेनहेगन में मेजबान प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन के साथ भारत-डेनमार्क व्यापार मंच की बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में दोनों देशों के कंपनी जगत के प्रतिनिधि शामिल थे। बैठक में डेनमार्क के युवराज फ्रेडरिक भी मौजूद थे।
श्री मोदी ने कहा कि भारत और डेनमार्क की अर्थव्यवस्थाएं कौशल के मामले में एक दूसरे के पूरक की भूमिका निभाने की च्छी स्थिति में हैं।
उन्होंने डेनमार्क की कंपनियों को भारत में हरित प्रौद्योगिकियों, कोल्ड चेन, कचरे से धन, शिपिंग और बंदरगाहों जैसे क्षेत्रों में भारत के विशाल अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत में व्यवसाय के लिए अनुकूल वातावरण है। उन्होंने दोनों पक्षों के व्यवसायी समुदाय को परस्पर सहयोग के नए-नए अवसरों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।
सुश्री फ्रेडरिकसन ने कहा कि भारत और डेनमार्क का व्यापारिक समुदाय दोनों देशों के बीच एक सेतु के रूप में काम करता है।
इस आयोजन में दोनों देशों की ओर से हरित प्रौद्योगिकी, नवाचार और डिजिटलीकरण, पेट्रोलियम और नवीकरणीय ऊर्जा जल, पर्यावरण और कृषि, बुनियादी ढांचा, परिवहन और कुछ अन्य क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि थे।
इस बैठक में भाग लेने वाले व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री संजीव बजाज (अध्यक्ष और एमडी, बजाज फिनसर्व लिमिटेड),बाबा एन कल्याणी (अध्यक्ष और एमडी, भारत फोर्ज) महेंद्र सिंघी (एमडी और सीईओ, डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड), रिजवान सोमर (सीईओ और एमडी, हिंदुस्तान पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड), दर्शन हीरानंदानी
(अध्यक्ष, हीरानंदानी समूह), पुनीत छतवाल (एमडी और सीईओ, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड), दीपक बागला (सीईओ और एमडी, इन्वेस्ट इंडिया), रितेश अग्रवाल (संस्थापक और सीईओ, ओयो रूम्स), सलिल सिंघल, चेयरमैन एमेरिटस ( पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड), सुमंत सिन्हा (अध्यक्ष और एमडी, रिन्यू पावर), दिनेश खारा, अध्यक्ष (भारतीय स्टेट बैंक), सी पी गुरनानी (एमडी और सीईओ, टेक महिंद्रा लिमिटेड) और तुलसी तांती (सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड) शामिल थे।
डेनमार्क के व्यावसायिक प्रतिधिमंडल में एवीके,बैत्रो, कार्ल्सबर्ग, कोपेनहेगन इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स, कोवी एंड सीमेंस विंड पावर, डैनफॉस, डीएसवी, ग्रंडफोस, हल्दोर टॉपसे, हेम्पेल, आईएसएस, एल एम विंड पावर ब्लेड रैम्बॉल और रॉकवूल जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि थे।...////...