मोदी राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा पूरा करेंगे , उमर ने जताया विश्वास
13-Jan-2025 05:36 PM 1280
श्रीनगर/सोनमर्ग, 13 जनवरी (संवाददाता)जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रशासित प्रदेश के राज्य का दर्जा बहाल करने के अपने वादे का सम्मान करेंगे, जैसे उन्होंने क्षेत्र में विधानसभा चुनाव कराने की प्रतिबद्धता को पूरा किया है। प्रधानमंत्री के मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करने के बाद सोनमर्ग में रैली को संबोधित करते हुए श्री अब्दुल्ला ने ‘दिल्ली से दूरी’ और ‘दिलों से दूरी’ दोनों को कम करने के लिए श्री मोदी की पूर्व में व्यक्त प्रतिबद्धता पर विचार किया। श्री अब्दुल्ला ने कहा, “प्रधानमंत्री साहब, जब आप अपनी तीसरी चुनावी जीत के बाद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दौरान श्रीनगर गए थे, तो आपने जम्मू-कश्मीर के लोगों से कुछ वादे किए, जिससे आपके शब्दों पर उनका विश्वास मजबूत हुआ। आपने तीन प्रमुख मुद्दों को संबोधित करने की बात की: अविश्वास की खाई को पाटना और दिल्ली और लोगों के दिलों के बीच की दूरी को कम करना। आपने कार्यों के माध्यम से अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।' मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हालिया विकासात्मक प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “पंद्रह दिनों के भीतर, आपने (श्री मोदी) जम्मू-कश्मीर के विकास पर केंद्रित दो प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए। आपने जम्मू रेल डिवीजन का उद्घाटन किया, और अब, आप यहां सोनमर्ग में हैं, इस परिवर्तनकारी सुरंग का उद्घाटन कर रहे हैं। इस तरह की परियोजनाएँ न केवल लोगों को दिलों के करीब लाती हैं बल्कि भौगोलिक विभाजन को भी कम करती हैं।' चुनाव के संबंध में प्रधानमंत्री के वादे का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, 'आपकी बात के अनुसार, चार महीने के भीतर चुनाव हुए, जिससे लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने का मौका मिला। आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में यहां इस सभा को उन चुनावों के कारण संबोधित कर रहा हूं, जो पारदर्शी तरीके से हुए थे। इसका श्रेय आपको, आपकी टीम और भारत के चुनाव आयोग को जाता है।' उन्होंने कहा कि लोग अक्सर जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने के बारे में पूछते हैं। उन्होंने कहा , “जिस तरह आपने चुनाव में अपने वादे का सम्मान किया, उसी तरह मेरा दृढ़ विश्वास है कि आप जल्द ही अपने तीसरे वादे का सम्मान करेंगे, यह सुनिश्चित करेंगे कि जम्मू-कश्मीर को एक राज्य के रूप में अपना दर्जा वापस मिले।” श्री अब्दुल्ला ने कड़ाके की ठंड के बावजूद इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को हार्दिक धन्यवाद दिया। श्री अब्दुल्ला ने कहा, “आज इस खुशी के मौके पर मैं प्रधानमंत्री को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि भीषण ठंड के बावजूद आप सोनमर्ग पहुंचे और सुरंग का उद्घाटन किया। आसमान में एक भी बादल दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि मौसम ने भी आपका साथ दिया है... ठंड का मौसम है लेकिन धूप अच्छी आयी है।' मुख्यमंत्री ने कहा, “बेशक, बाहर ठंड है लेकिन हमारे दिलों में गर्मी की कोई कमी नहीं है। वह यहां कितनी बार रुके... हम आशा करेंगे कि आप बार-बार यहां आएं और हमारे बीच रहें और हमारे साथ खुशी के पलों में शामिल हों।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^