मूक बधिर को न्याय दिलाने के मामले में सर्व समाज संघर्ष समिति लिखेगी सांसदों को पत्र
29-Jan-2022 09:00 PM 8781
अलवर 29 जनवरी (AGENCY) प्रदेश में अलवर की मूक बधिर बालिका को न्याय दिलाने को लेकर सर्व समाज न्याय संघर्ष समिति राजस्थान के सभी सांसदों को पत्र लिखेगी। समिति की ओर से दिये जा रहे धरना स्थल पर समिति के प्रवक्ता एवं मालाखेड़ा गेट गुरुद्वारा के प्रधान एडवोकेट तारा सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला और आरोपियों को फांसी के तख्त तक नहीं पहुंचाया तो हम फांसी देने की भी हिम्मत रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अलवर की पुलिस अधीक्षक लगातार बयान बदल रही है। इतनी बड़ी हैवानियत भरी घटना को दुर्घटना बताने की कोशिश की जा रही है लेकिन एफएसएल की रिपोर्ट ने साबित कर दिया कि सरकार अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है। एफएसएल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बालिका के सलवार पर सीमन मिला है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार साक्ष्य छुपाने का प्रयास कर रही है यह दुराचार किसने किया कैसे किया अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। समिति क्या पूरा जिला पहले से ही कहता आ रहा है कि ये दुर्घटना नहीं है। प्रभावशाली लोगों को बचाने का काम कर रही है। जांच भी 17 जनवरी की गई है जो अभी तक नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार के नुमाइंदों से मिलेंगे। जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि अलवर सांसद महंत बालक नाथ से बात हुई है सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर उनसे जाकर मिलेगा और राज सरकार द्वारा घोषित सीबीआई जांच की मांग के संबंध में शीघ्र ही सीबीआई की टीम अलवर बुलाने की मांग की जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^