28-Jan-2022 09:41 PM
2745
जयपुर 28 जनवरी (AGENCY) राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है और शुक्रवार को आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आने के साथ 21 और मरीजों की मौत गई इससे इसके मृतकों का आंकड़ा बढ़कर नौ हजार दो सौ के पार पहुंच गया।
हालांकि नये मामलों में ज्यादा वृद्धि नहीं होने एवं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नये मामलों से ज्यादा होने के कारण सक्रिय मरीजों का आंकड़ा गिरने लगा है और दो दिन में यह 94 हजार से गिरकर 80 हजार के पास पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में आठ हजार 125 नये मामले सामने आये। पिछले चौबीस घंटों में इनमें 1802 की कमी आई। प्रदेश में आज जयपुर और जोधपुर में पांच-पांच, अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर एवं झालावाड़ में दो-दो तथा करौली, नागौर एवं उदयपुर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9202 पहुंच गया।
नये मामलों में जयपुर जिले में 2300, अलवर में 408, जोधपुर में 707, उदयपुर में 657,भरतपुर में 478, कोटा में 458, अजमेर में 220, भीलवाड़ा में 201, हनुमानगढ़ में 248 एवं टोंक में 212 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम केवल एक नया मामला करौली में सामने आया।
इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 11 लाख 79 हजार 554 हो गई। प्रदेश में 14 हजार 884 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 10 लाख 89 हजार 864 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अभी 80 हजार 488 सक्रिय मरीज हैं। इनमें सर्वाधिक 22 हजार 857 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 4668, अलवर में 7267, उदयपुर में 3492, अजमेर में 2975, भरतपुर में 3153, गंगानगर में 2940, भीलवाड़ा में 2604, कोटा में 2760, पाली में 2294 एवं सीकर में 2073 तथा शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 77 लाख 73 हजार 837 लोगों के नमूने लिए गए।...////...