03-Jun-2022 10:52 PM
2978
मानसा, 03 जून (AGENCY) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज बिना किसी का नाम लिये विपक्षी नेताओं पर सिद्धू मूसेवाला की मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
पंजाबी गायक की हत्या के चार दिन बाद उनके गांव में उनके परिजनों से मिलकर संवेदना जताने आये श्री मान ने कहा कि उनकी शीर्ष प्राथमिकता पंजाबियत और इंसानियत है जो भी राजनीति करना चाहता है, उसे शर्म आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग एक युवा गायक की त्रासद मौत पर बेशर्मी से राजनीति कर रहे हैं, जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि जो लोग विभिन्न मुद्दों को लेकर गायक की आलोचना करते थे, अब मगरमच्छी आंसू बहा रहे हैं।
श्री मूसेवाला की गीतों में हिंसा को बढ़ावा देने को लेकर आलोचना होती रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मूसेवाला के हत्यारों को जल्दी ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्हाेंने कहा कि पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और वह दिन दूर नहीं जब अपराधी पकड़े जाएंगे।
श्री मान ने मूसेवाला के परिजनों से कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है और मूसेवाला के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि परिवार की मांग पर उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
उन्होंने मूसेवाला की मौत को प्रदेश के लिए बड़ी क्षति बताया।
श्री मान के आगमन के मद्देनजर गांव के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। घर के चारों तरफ घेराबंदी करने का स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया।
मूसेवाला की रविवार को गोलियां चलाकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के एक दिन पहले ही जिन 424 लोगों की सुरक्षा घटाई गई थी, मूसेवाला उनमें एक थे, इसलिए मामले ने काफी तूल पकड़ लिया।...////...