13-Dec-2021 07:16 PM
2435
खरड़ , 13 दिसंबर (AGENCY)पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज खरड़ और मोरिंडा के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास प्रोजेक्टों की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री ने मोरिंडा के विकास को और बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ रुपए अतिरिक्त देने का ऐलान भी किया। खरड़ के गाँव त्रिपड़ी में 20 करोड़ रुपए की सांझी लागत के साथ एक आई.टी.आई., एक आडीटोरियम समेत एक इन्डोर स्पोर्टस हॉल और एक फ़ुटबाल मैदान की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने गाँव त्रिपड़ी की तरफ से आठ एकड़ ज़मीन दान करने के लिए धन्यवाद करते हुये कहा कि यहाँ स्थापित की जाने वाली आई.टी.आई. इस क्षेत्र के नौजवानों को अपने हुनर को निखारने का मौका प्रदान करने के लिए एक मील पत्थर साबित होगी। इसके साथ ही इन्डोर स्पोर्टस हॉल में जिम्नास्टिक, बासकेटबॉल, वालीबॉल और अन्य खेल सहूलतें शामिल होंगी जिससे खेल बुनियादी ढांचे को और बढ़ावा मिलेगा।
श्री चन्नी ने कहा कि आई.टी.आई. अगले साल के शुरू के अंत तक मुकम्मल हो जायेगी, जबकि इन्डोर स्पोर्टस हॉल अगस्त 2022 तक मुकम्मल हो जायेगा। फ़ुटबाल का मैदान अप्रैल, 2022 तक मुकम्मल हो जायेगा।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा अफवाह फैला रहे हैं कि कांग्र्रेस के चार मंत्री आप में शामिल होंगे । उन्होंने ऐसे दुष्प्रचार से गुरेज़ करने की चेतावनी दी। आप सिर्फ़ भ्रामक और झूठी बातों से लोगों को भटकाना चाहती है लेकिन ये चालें उन पर ही उलटा पड़ेंगी।...////...