मुसलमानो को शिक्षित बनाने पर जोर दे रही है भाजपा: रजा
12-Jun-2022 10:36 PM 8849
सुलतानपुर, 12 जून (AGENCY) उत्तर प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने रविवार को कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट बैंक बना कर रखा जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मौजूदा सरकार ने समाज के इस वर्ग की शिक्षा पर ध्यान दिया बल्कि बगैर पक्षपात के उन्हे सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया है। पयागीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों व अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सपा,बसपा व कांग्रेस ने पिछले 67 वर्षों तक अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ वोट बैंक बना कर रखा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि अल्पसंख्यक समाज का युवा एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर लेकर पूरी दुनिया में अपना नाम कमाये। शिक्षा व इल्म हासिल करने की यही बात पैगंबर मोहम्मद ने भी कही थी। भाजपा सरकार भी चाहती है कि मदरसों में एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ाया जाए। उन्होंने कहा शिक्षित होने से अपना देश का व समाज का सम्मान बढ़ता है। भाजपा सरकार बिना भेदभाव के मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए काम कर रही है। आज विपक्ष बेचैन है और अल्पसंख्यक समाज को वोट के लिए गुमराह करने का काम कर रहा है। 2022 चुनाव में मुस्लिम समाज ने विपक्ष को वोट डाला, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास इसी मंत्र को लेकर काम कर रही है। रजा ने दो टूक कहा “ आप लोग अपराधियों को अपना आदर्श बनाने का काम ना करें। वोट बैंक के लिए अपराधियों को आदर्श बनाने का काम सपा बसपा कांग्रेस करती है।अपराधी का कोई धर्म नहीं होता है वह मानवता के लिए नहीं अपने लिए काम करते हैं। ” उन्होंने कहा कि 1986 में शाहबानो केस से लेकर 2019 तक जितने भी ट्रिपल तलाक हुए उसके लिए कांग्रेस दोषी है।मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर सुप्रीम कोर्ट में शाहबानो के पक्ष में आए फैसले को पलट दिया था। 67 साल जिस कांग्रेस ने देश पर राज किया उसने मुस्लिम समाज के लिए कुछ भी नहीं किया। आज भाजपा की सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, मुफ्त राशन, आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड देकर मजबूत कर रही है। मोहसिन रजा ने कहा सऊदी अरब सहित , गल्फ कंट्री व मुस्लिम देशों ने अपने यहां के सर्वोच्च सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया है तो प्रधानमंत्री मोदी में जरूर कोई बात होगी। पहले दो चार सालों में अल्पसंख्यक समाज के एक दो लोग आईएएस आईपीएस बनते थे लेकिन आज परिवर्तन आया है और 50 से 100 लोग आईएएस आईपीएस बन रहे हैं। उन्होंने कहा “ मैं 100 करोड़ हिंदुओं को सलाम करता हूं कि मेरे पैगंबर मोहम्मद का सबसे ज्यादा सम्मान इसी मुल्क में होता है। इसीलिए मुस्लिम देशों में नहीं हिंदुस्तान में बारावफात की छुट्टी होती है। विपक्ष बेचैन है कि उत्तर प्रदेश में दंगा नहीं हुआ लेकिन सीएम योगी के नेतृत्व में कानून व इकबाल का राज कायम है। विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए मुस्लिम समाज को भड़काने का काम कर रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^