नारायण राणे ने संजय राउत पर निशाना साधा
16-Feb-2022 10:57 PM 8527
मुंबई,16 फरवरी (AGENCY) केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत पर निशाना साधा। श्री राउत ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया था जिसके बाद आज श्री राणे ने श्री राउत पर हमला करते हुए कहा कि उनका शिव सेना के निर्माण में कोई योगदान नहीं है। उन्होंने श्री राउत के खिलाफ भ्रष्टाचार और उनके (राउत) मूल स्थान पर उनकी जमीन को लेकर कई आरोप भी लगाए।श्री राणे ने आरोप लगाया कि श्री राउत अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के इच्छुक हैं। उनकी नजर श्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर है। वह सच्चे शिवसैनिक नहीं हैं, वह पूरी तरह से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सदस्य हैं। उन्होंने श्री ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए राकांपा से अनुबंध किया है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनवायें। श्री राणे ने कहा कि वर्ष 1992 में सामना समाचार पत्र के माध्यम से वह शिवसेना में शामिल हुए थे, उन्होंने मासिक पत्रिका ‘लोक प्रभा’ के लिए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का साक्षात्कार लिया था। उस साक्षात्कार में श्री ठाकरे ने पारिवारिक मामले से संबंधित जवाब देने से इनकार कर दिया था। उस साक्षात्कार में ठाकरे परिवार से जुड़े कई सवाल थे। इसके बाद, श्री ठाकरे ने कहा कि श्री राउत एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो परिवार के बीच या पार्टी के राजनीतिक व्यक्ति के बीच विवाद उठा सकते हैं। श्री राणे ने कुछ दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि कैसे श्री राउत ने श्री बाल ठाकरे और श्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ भाषा का इस्तेमाल किया था। श्री राणे ने कहा कि उचित समय पर संवाददाताओं के सामने श्री रावत से जुड़े कुछ दस्तावेज दिखाऊंगा और कार्रवाई के लिए वे सभी दस्तावेज जांच एजेंसी को भेजेंगे। इस बीच, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने भी श्री राउत द्वारा लगाये गये आरोपों का जवाब दिया है। श्री सौमैया ने कहा कि राकेश वाधवा के साथ उनका कोई संबंध नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^