06-Mar-2022 11:02 PM
4367
उदयपुर, 06 मार्च (AGENCY) राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान के 37वें निःशुल्क दिव्यांग एवं निर्धन युवक-युवती सामूहिक विवाह समारोह में आज 21 जोड़ों ने पवित्र अग्नि को साक्षी बनाकर फेरे लिए।
संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज परिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ थे। संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानव’, कमला देवी अग्रवाल, अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल, वंदना अग्रवाल व विशिष्ट अतिथियों संजय भाई दया-दक्षिणी अफ्रीका, सोहनलाल-एकता चढ्ढा व भरत सोलंकी-यू.एस.ए. द्वारा गणपति पूजन के साथ विवाह की पारम्परिक विधियां आरम्भ हुई।
मुख्य अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि सेवा भाव से किया गया कार्य हमेशा खुशी देता है। यह भारतीय समाज की शुरू से विशेषता भी रही है। मेवाड़ तो हमेशा ही इस दिशा में आदर्श रहा है। उन्होंने कहा मेवाड़ इतिहास, संस्कृति और पर्यटन की वजह से तो दुनियाभर में पहचान रखता ही है, नारायण सेवा ने इस पहचान को और व्यापकता दी है। कैलाश ‘मानव’ ने कहा कि जिन दिव्यांग भाई-बहिनों ने अपनी निःशक्तता को दुर्भाग्य मानते हुए अपनी गृहस्थी बसने की कभी कल्पना भी न की होगी, आज समाज के सहयोग और भव्यता से उनकी यह साध पूरी हो रही है।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने कहा कि सपने देखना किसे अच्छा नहीं लगता और जब कोई अकल्पनीय सपना साकार हो उठता है तो उसकी खुशी को बयां करना भी आसान नहीं होता। ऐसे ही पलों को समेटे इस विशाल प्रांगण में 21 दिव्यांग जोड़ों ने ज़िन्दगी की नई शुरूआत की हैं। ये जोड़े राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 36 विवाहों में 2130 जोड़े अपना घर-संसार बसाकर खुश हैं।
रामसिंह
वार्ता
राजस्थान पशुपालक गहलोत
पशुपालक एवं दुग्ध उत्पादक गहलोत से मिलकर जतायेंगे आभार
अजमेर 06 मार्च (AGENCY) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में पशुपालकों एवं दुग्ध उत्पादको को मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना में अनुदान स्वरूप दो रुपये से बढ़ाकर राशि पांच रुपये करने पर कल सात मार्च को डेयरी समूहों की ओर से उनका आभार एवं अभिनंदन किया जाएगा।
अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई, चारे के बढ़ते भाव, पशु आहार की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा लंबे समय बाद अनुदान राशि का बढ़ाया जाना एक प्रशंसनीय व सराहनीय कदम है। प्रदेशभर के पशुपालक व दुग्ध उत्पादक कल तीन बजे जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे और उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का अभिनंदन व आभार व्यक्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर जोधपुर, बाड़मेर, रानीवाड़ा, बीकानेर, चुरु, श्रीगंगानगर, टोंक के अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।
अजमेर डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का अभिनंदन व आभार व्यक्त किया जाएगा। अजमेर जिले से 450 बसों में तीन हजार से ज्यादा दुग्ध उत्पादक व पशुपालक जयपुर पहुंचेंगे। जिले की करीब करीब सभी समितियों का इसमें प्रतिनिधित्व होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप नये वित्तीय वर्ष एक अप्रैल से दुग्ध उत्पादको को पांच रुपये का अनुदान मिलना शुरू हो जाएगा।...////...