09-Apr-2022 11:53 PM
7849
नासिक 09 अप्रैल (AGENCY) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को नासिक जिले की सिन्नार तहसील में स्थित गर्गोटी (रत्न, खनिज और जीवाश्म) संग्रहालय का दौरा किया।
श्री कोश्यारी संग्रहालय के दोनों हॉल में पेड़ों की प्रतिकृति, देवताओं और महात्माओं की पत्थर की मूर्तियों, फूलदानों का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही उन्होंने बिक्री के लिए रखे गए रत्नों से बने गहनों, मूर्तियों, आभूषणों और कंगनों का भी निरीक्षण किया और क्रिस्टल से बनी मालाएं भी देखीं।
राज्यपाल ने इस संग्रहालय की सुंदरता को देखते हुए कहा कि आज वास्तविक अर्थों में सांस्कृतिक उत्थान पर चर्चा करने की आवश्यकता है।
इस मौके पर श्री कोश्यारी के साथ कलेक्टर गंगाधरन डी, पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधुरी कंगना, डिप्टी कलेक्टर वसंती माली, तहसीलदार राहुल कोटडे और गरगोटी संग्रहालय के संस्थापक के सी पांडेय भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि श्री कोश्यारी नासिक जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं।...////...