08-Apr-2022 11:08 PM
7814
पणजी, 08 अप्रैल (AGENCY) कांग्रेस ने शुक्रवार को गोवा के पर्यावरण मंत्री निलेश कबराल के उस बयान की निंदा की जिसमें कहा गया था कि तीन-रेखीय परियोजनाएं समय की मांग हैं।
गोवा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओलेंसियो सिमोस ने संवाददाताओं से कहा कि यह परियोजनाएं राज्य पर जबरन थोपी जा रही हैं लेकिन वे गोवा को नष्ट नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा , “हमें उच्चतम न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि वह गोवा के हितों की रक्षा करेगा।”
उन्होंने कहा कि शीर्ष न्यायालय ने अपनी नियुक्त की गयी सेंट्रली एम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) की सिफारिश को स्वीकार कर भाजपा सरकार के पूंजीवादी मित्रों को लाभ पहुंचाने के इरादों का पर्दाफाश कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि सीईसी ने शीर्ष न्यायालय से सिफारिश की थी कि गोवा में जंगलों को काटकर 400 केवी की नयी बिजली लाइन बिछाने की जगह पहले से मौजूद 220 केवी की बिजली लाइन का प्रयोग किया जाए।
कांग्रेस नेता विरियाटो फर्नांडीस ने कहा, “भाजपा तीन-रेखीय परियोजना के जरिये अपने पूंजीवादी दोस्तों की मदद करना चाहती है, जो गोवा को नष्ट कर देगा। वे इन पूंजिवादियों के गुलाम बन गए हैं।”
श्री फर्नांडीस ने कहा, “हम श्री कबराल के उस बयान की निंदा करते हैं जिसमें उन्होंने कहा कि तमनार परियोजना गोवा के लिए जीवन रेखा साबित होगी क्योंकि गोवा को अधिक बिजली की आवश्यकता है। उन्हें पहले राज्य की बिजली जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि शीर्ष न्यायालय हमें निराश नहीं करेगा। सरकार पूंजीवादियों की गुलाम है। हम भाजपा को गोवा नष्ट नहीं करने देंगे।...////...