नवा रायपुर में एक जलाशय में डूबने से बिहार के तीन छात्रों की मौत
08-Feb-2024 10:14 PM 2227
रायपुर 08 फरवरी(संवाददाता)छत्तीसगढ़ की राजधानी नया रायपुर में एक निजी विश्वविद्यालय में अध्यनरत बिहार के तीन छात्रों की आज जलाशय में डूबने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार तीनों कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर में बी टेक चौथे सेमस्टर के छात्र थे जोकि घूमने के लिए खुटेरी जलाशय गए थे।तीनों की जलाशय में डूबने से मौत हो गई।खुटेरी जलाशय में तीन छात्रों के डूबने की सूचना मंदिर हसौद थाने में दोपहर लगभग चार बजे मिलने पर एसडीआरएफ की टीम बुलाकर रेस्क्यू आपरेशन किया गया।रेस्क्यू के दौरान दो छात्रों आदित्य कुमार वर्मा ,और सुधांशु जायसवाल का शव बरामद हो चुका है जबकि तीसरे छात्र आदित्य झा के शव की बरामदगी नही हो पाई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^