03-Nov-2023 10:58 PM
5442
जालंधर, 03 नवंबर (संवाददाता) सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का 40वां संस्करण शुक्रवार को काफी धूमधाम के बीच वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में इंडियन ऑयल मुंबई और सीएजी दिल्ली के बीच फाइनल मैच खेला गया।
पच्चीस अक्टूबर को शुरू हुई चैंपियनशिप में पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली, सीएजी नयी दिल्ली, इंडियन रेलवे दिल्ली, इंडियन ऑयल मुंबई, इंडियन नेवी मुंबई, इंडियन एयर फोर्स, बीएसएफ जालंधर, पंजाब पुलिस, पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली, एफसीआई, और आर्मी-इलेवन दिल्ली सहित टीमों के बीच फाइनल सहित शानदार 19 मैच हुये।...////...