नेहा भसीन बोली, बेडरूम एरिया में नहीं पहनतीं अंडर गार्मेंट सुनकर मिलिंद गाबा हो गए असहज
04-Sep-2021 08:15 AM 3099
मुंबई । बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म पर इन दिनों प्रतिभागियों ने धमाल मचा रखा है। प्रतिभागी नेहा भसीन के मिलिंद गाबा के साथ बातचीत के खुलासे (बेडरूम एरिया में नहीं पहनतीं अंडर गार्मेंट) पर मिलिंद गाबा असहज हो गए और इसको लेकर दर्शकों भी हैरान हो गए जिसके चलते नेहा ट्रोल हो गई। बीते दिनों कनेक्शन में बंधे चार कंटेस्टेंट अक्षरा सिंह, प्रतीक सहजपाल और मिलिंद गाबा, नेहा भसीन की जोड़ी टूट चुकी है। इन प्रतिभागियों ने आपस में अपने कनेक्शन की अदला-बदली कर ली है। जिसके बाद चारों के बीच की इक्वेशन भी पूरी तरह से बदल चुकी है। अब ये चारों आपस में एक-दूसरे को टारगेट करते नजर आ रहे हैं। इस बीच मिलिंद गाबा ने नेहा भसीन को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया है। मिलिंद गाबा के हैरान कर देने वाले खुलासे के बाद नेहा भसीन जमकर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, हाल ही में नेहा भसीन और मिलिंद गाबा के बीच जमकर बहस चल रही थी। इसी बीच नेहा, मिलिंद को लेकर अपने शब्दों को कंट्रोल में नहीं रख पाईं और उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि अब दर्शक उन्हें घर से निकाले जाने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर नेहा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि नियम तोड़ने को लेकर वह कौन सा घरवाला है, जिसे सजा दी जानी चाहिए। इस पर नेहा और मिलिंद के बीच बहस छिड़ गई। मिलिंद पर नेहा ने आरोप लगाया कि टास्क के दौरान मिलिंद उनके इतने नजदीक आ गए कि वह उनके पूरे शरीर को महसूस कर सकती थीं। इस पर मिलिंद गाबा ने भी सिंगर को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया और कहा कि नेहा ने उन्हें बताया कि वह बेडरूम एरिया में अंडर गार्मेंट नहीं पहनतीं और इससे मिलिंद भी असहज हो गए थे। मिलिंद के खुलासे के बाद नेहा सफाई देती हैं और कहती हैं कि वह सब उन्होंने मजाक में कहा था। उन्हें असहज होने की जरूरत नहीं है। इस पर प्रतीक नेहा का साथ देते हैं और अक्षरा और मूज जट्टाना ने मिलिंद का साथ दिया। Neha Bhasin..///..neha-bhasin-said-milind-gaba-became-uncomfortable-after-listening-to-undergarments-in-the-bedroom-area-315142
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^