ब्रह्मकुमारी रीति रिवाज से हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार, जानें इसकी विधि
03-Sep-2021 04:02 PM 3363
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने गुरुवार (2 सितंबर) को आखिरी सांस ली थी। दिल का दौरा पड़ने से 40 वर्षीय अभिनेता का निधन हो गया था, जिसके बाद अब शुक्रवार को सिद्धार्थ शुक्ला को आखिरी विदाई दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति रिवाजों के हुआ है।क्या होते हैं ब्रह्मकुमारी रीति रिवाज आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मकुमारी तपस्विनी बेन ने बताया है कि सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किस तरह से किया गया। बेन ने बताया कि सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में उनकी अजर अमर अविनाशी आत्मा के निमित हम सभी जाकर बैठकर वहां मेडिटेशन किया और उनके पार्थिव शरीर को तिलक लगाया। बेन ने आगे बताया कि मेडिटेशन और तिलक के बाद शरीर को सुखड़ का हार, फूलों का हार पहनाए गए।श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि और स्नेहांजलि बेन ने आगे कहा कि इतना करने के बाद सभी लोग ओम की ध्वनि करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि और स्नेहांजलि देते हैं। इस तरह से इस विधि को पूरा किया जाता है। इसके बाद बेन सिद्धार्थ के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि वो काफी अच्छे इंसान थे। वे मेडिटेशन और ब्रह्मकुमारी सेंटर से जुड़े रहते थे। रक्षाबंधन के खास मौके पर सिद्धार्थ ब्रह्मकुमारी सेंटर भी गए थे। फैन्स को नहीं हो रहा यकीन गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर पर अब भी फैन्स को यकीन नहीं हो रहा है। सितारों के साथ ही साथ फैन्स सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को याद कर रहे हैं। कोई अपनी यादें शेयर कर रहा है तो कोई सिद्धार्थ के पुराने फोटोज- वीडियोज को साझा कर रहा है। सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में शहनाज को देखकर भी फैन्स का दिल टूट गया है। तस्वीरों में शहनाज की आंखें सूजी दिख रही हैं और वो बेसुध नजर आ रही हैं। Brahmakumari rituals..///..siddharth-shuklas-last-rites-were-performed-according-to-brahmakumari-rituals-know-its-method-315066
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^