19-Jan-2022 08:40 PM
6431
काठमांडू 19 जनवरी (AGENCY) नेपाल के काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर को बढ़ते हुए कोविड-19 के मामलों के चलते बुधवार को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया।
पशुपति इलाका विकास ट्रस्ट (पीएडीटी) के मुताबिक भगवान शिव को समर्पित हिंदू पवित्र मंदिर को आगामी सूचना तक भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है।
पशुपति मंदिर के साथ-साथ परिसर में मौजूद गुहयेश्वरी और चंद्राबिनायक मंदिर समेत अन्य स्थल श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या को आकर्षित कर रहे थे, जिससे कोविड-19 के संक्रमण के फैलने का खतरा था।
मंदिर में इस दौरान नियमित पूजा, आरती और अन्य रीति-रिवाज जैसे कार्यक्रम स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों के तहत किए जाएंगे।
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष पूजा, भजन जैसी अन्य सेवाओं पर सरकार ने रोक लगा दी है, जिससे कोविड संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके।
नेपाल में मंगलवार को कोविड-19 के 10,258 नए मामले सामने आए हैं, जो कि महामारी की शुरूआत से एक दिन में आए सबसे अधिक मामले है। वहीं काठमांडू घाटी में बीते 24 घंटों में 5,549 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, यह संख्या राष्ट्रीय आंकड़े के 54 प्रतिशत से अधिक है।...////...