18-Jan-2022 05:31 PM
5875
इस्लामाबाद, 18 जनवरी (वार्ता/शिन्हुआ) पाकिस्तान में करीब साढ़े पांच माह बाद पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकडा पांच हजार को पार करते हुए 5034 पर जा पहुंचा है । यह जानकारी राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने मंगलवार को दी।
देश में पिछले वर्ष 04 अगस्त को 5,661 मामले सामने आए थे। एनसीओसी ने बताया कि पाकिस्तान में ओमिक्रॉन वेरिएंट के लगातार संक्रमण के बीच, बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस सकारात्मक अनुपात 9.45 प्रतिशत पर पहुंच गया है। एनसीओसी के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 10 नयी मौतें हुई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 29,029 हो गई है। वहीं देश में नए संक्रमितों के सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 13 लाख 33 हजार 521 पर पहुंच गई है।
देश के दक्षिणी सिंध प्रांत में सबसे अधिक कुल 5 लाख 05 हजार,930 मामले दर्ज हुए हैं और उसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में कुल 4 लाख 54हजार ,372 मामले सामने आए है।
एनसीओसी ने कहा कि इस दौरान कोविड-19 से 1,125 मरीज ठीक हुए है, जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 12लाख 64हजार ,611 हो गई है।...////...