नेटवर्किंग और बिजनेस बढ़ाने के लिए बीएनआई जयपुर और क्रेडाई राजस्थान के बीच समझौता
05-Apr-2024 09:38 PM 3566
जयपुर 05 अप्रैल (संवाददाता) बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) और और क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के बीच आपसी व्यापार को नया मुकाम देने के लिए राजधानी जयपुर में एक समझौते हुआ है वहीं क्रेडाई राजस्थान द्वारा आयोजित क्रेडाई रियल एक्सपो का शुक्रवार को विधायक कालीचरण एवं बालमुकुंदाचार्य एवं रेरा चेयरमैन वीनू गुप्ता ने एक्सपो का अवलोकन किया। इस समझौते के तहत बीएनआई जयपुर अपने नेटवर्क से विक्रेताओं को उनकी आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं के लिए क्रेडाई राजस्थान के सदस्यों द्वारा सूचीबद्ध करेगा। इससे न केवल नेटवर्क बढ़ेगा, अपितु बिजनेस में भी वृद्धि होगी। बीएनआई सदस्य क्रेडाई राजस्थान के सदस्यों की रियल एस्टेट परियोजनाओं को स्वयं, बार्टर सिस्टम या सेल्स एग्रीमेंट के माध्यम से बढ़ावा देंगे। बीएनआई मेंबर निर्माता, व्यापारी, सेवा प्रदाता, इन्फ्रा और गैर-इंफ्रा को पैनल में शामिल करने पर भी विचार करेगा। पैनल में शामिल होने के लिए बीएनआई सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, बीएनआई जयपुर अपने सदस्यों को क्रेडाई राजस्थान के प्रोजेक्ट साइट विजिट करने की सुविधा भी प्रदान कर रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^