निष्पक्ष लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम की पारदर्शिता हर कीमत पर बरकरार रखी जाएगी : सीईसी
21-Feb-2024 07:22 PM 1929
पटना 21 फरवरी (संवाददाता) मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने आज कहा कि निष्पक्ष लोकसभा चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की पवित्रता और पारदर्शिता हर कीमत पर बरकरार रखी जाएगी। श्री कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में प्रशासनिक तैयारियों का आकलन करने के उद्देश्य से आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी पहलुओं पर वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की गईं। सीईसी ने विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम पर अक्सर उठाए जाने वाले संदेह से संबंधित सवाल पर कहा कि यह कोई नई बात नहीं है लेकिन कुछ राजनीतिक दल ईवीएम पर सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने ऐसी शंकाओं को दूर करने के लिए सभी कदम उठाए हैं। श्री कुमार ने कहा कि समय-समय पर अदालत के फैसलों सहित सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने निष्पक्ष मतदान के लिए ईवीएम की पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कदम उठाए हैं और इससे संबंधित विवरण आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में ईवीएम की पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के सुझावों के अनुसार भी कदम उठाए जाएंगे। सीईसी ने कहा, "चुनाव आयोग विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए ईवीएम के परिवहन के दौरान सभी राजनीतिक दलों के एजेंटों को सूचित करेगा, वे जब चाहें तब गिनती करें।' श्री कुमार ने कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों को मतदान को प्रभावित करने के लिए नकदी और शराब की तस्करी पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। बैंकों को केवल कार्यालय समय के दौरान नकदी का परिवहन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है। चुनावी प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों को मानदंडों और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि मानदंडों का उल्लंघन करने वालों को चुनाव आयोग द्वारा कड़ी सजा दी जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^