राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: शिवराज
21-Feb-2024 07:48 PM 2728
कलबुर्गी, 21 फरवरी (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तंज के जवाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि यह कांग्रेस नेता के खराब मानसिक संतुलन को दर्शाता है। श्री चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, “राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। आजकल वह ऐसे भाषण दे रहे हैं कि बनारस में लोग शराब पीकर सड़क पर नाच रहे हैं। यह क्या है? वह किसका अपमान कर रहे हैं? क्या इससे इतने बड़े नेता को प्रतिष्ठा मिलती है? वह आम नागरिक का अपमान कर रहे हैं।” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मंगलवार को उस समय विवादों में आ गये, जब उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश का भविष्य रात में शराब पीने वाले लोगों के साथ नाच रहा है। उन्होंने कहा, “मैं वाराणसी गया और मैंने देखा कि रात में वाद्ययंत्र बजाए जा रहे थे। मैंने लोगों को शराब पीकर सड़क पर पड़े हुए देखा। उत्तर प्रदेश का भविष्य रात में शराब पीकर नाच रहा है।" श्री चौहान ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस पार्टी को भंग करने के महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने के लिए कदम उठाया है और श्री गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में ऐसा करेंगे। उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी के कांग्रेस को भंग करने के सपने को पूरा करने के लिए लोगों ने मोर्चा संभाल लिया है। राहुल बाबा इस चुनाव में खड़गे जी के नेतृत्व में कांग्रेस को खत्म करेंगे। कांग्रेस की हालत आज ऐसी हो गयी है कि उसके नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।” श्री चाैहान ने केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपनी एजेंसियों का इस्तेमाल करने को लेकर की गयी श्री खड़गे की टिप्पणियों पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के दिन चले गए, जितना चाहो घोटाला करो, कुछ नहीं होगा। लेकिन यह मोदी जी की गारंटी है कि वह किसी भी बेईमान व्यक्ति को नहीं बख्शेंगे। यह खड़गे की हताशा को दर्शाता है।” उन्होंने कहा, “खड़गे को बताना चाहिए कि कलबुर्गी की प्रति व्यक्ति आय इतनी कम क्यों है, जबकि वह 50 साल से अधिक समय से यहां हैं। उन्होंने (कांग्रेस ने) विनाश के अलावा कुछ नहीं किया।” भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस अपने अंत के करीब है क्योंकि भाजपा कर्नाटक में सभी 28 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस अब अपने अंत के करीब है। लिख लीजिए कि लोकसभा की 28 में से 28 सीटें भाजपा जीतेगी। देश भर में वह 370 सीटें जीतेगी और आने वाले चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 400 सीटों का आंकड़ा पार कर जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^