ओबेन इलेक्ट्रिक का दिल्ली में विस्तार
18-Jun-2024 05:45 PM 1697
नयी दिल्ली 18 जून (संवाददाता) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने दिल्ली में अपने नया अत्याधुनिक शोरूम के शुभारंभ की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके साथ कंपनी ने उत्तर भारतीय बाजार में व्यवसाय की शुरुआत की है। पीतमपुरा में रणनीतिक रूप से स्थि यह शोरूम पर्यावरण के प्रति जागरूक सवारों के बीच इलेक्ट्रिक बाइक की बढ़ती मांग को पूरा करता है। ओबेन इलेक्ट्रिक अपने प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओबेन रोर्र को पहले 100 ग्राहकों के लिए विशेष शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये (राज्य सब्सिडी सहित प्रभावी एक्स-शोरूम कीमत) पर पेश कर रहा है जबकि इसका वास्तविक एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^