वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 21 प्रतिशत बढ़ा
18-Jun-2024 07:35 PM 6208
नयी दिल्ली 18 जून (संवाददाता) चालू वित्त वर्ष में 17 जून 2024 शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 4,62,664 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 382414 करोड़ रुपये की तुलना में 20.99 प्रतिशत अधिक है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आज यहां आंकड़े जारी करते हुये कहा कि 4,62,664 करोड़ रुपये के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 1,80,949 करोड़ रुपये का कार्पोरेट कर (सीआईटी) (रिफंड के बाद शुद्ध) और 2,81,013 करोड़ रुपये का प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) सहित व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) (रिफंड के बाद शुद्ध) शामिल है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्यक्ष करों के सकल संग्रह (रिफंड के लिए समायोजन से पहले) के अनंतिम आंकड़े पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,22,295 करोड़ रुपये की तुलना में 5,15,986 करोड़ रुपये हैं, जो वित्त वर्ष 2023-24 के संग्रह की तुलना में 22.19 प्रतिशत अधिक है। आंकड़ों के अनुसार 515986 करोड़ रुपये के सकल संग्रह में 2,26,280 करोड़ रुपये का कार्पोरेट कर (सीआईटी) और 2,88,993 करोड़ रुपये का प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) सहित व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल है। इस संग्रह में 1,48,823 करोड़ रुपये का अग्रिम कर; 3,24,787 करोड़ रुपये का स्रोत पर कर कटौती; 28,471 करोड़ रुपये का स्व-मूल्यांकन कर; 10,920 करोड़ रुपये का नियमित मूल्यांकन कर; और 2,985 करोड़ रुपये का अन्य कर शामिल है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल अग्रिम कर संग्रह के अनंतिम आंकड़े 1,48,823 करोड़ रुपये हैं, जबकि अग्रिम कर संग्रह 2,24,787 करोड़ रुपये है जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि के 1,16,875 करोड़ रुपये के अग्रिम कर संग्रह की तुलना में 27.34 प्रतिशत अधिक है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^