07-Sep-2025 08:27 PM
4779
भुवनेश्वर, 07 सितंबर (संवाददाता) बीजू जनता दल (बीजद) ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर ओडिशा में प्रमुख उद्योगों को बनाए रखने में नाकामी का आरोप लगाते हुये कहा है कि बीजद शासन के दौरान रुचि दिखाने वाली कयी कंपनियां अब अपनी परियोजनाओं को अन्य राज्यों में स्थानांतरित कर रही हैं।
बीजद नेताओं ने रविवार को कहा कि भाजपा सरकार दावा कर रही है कि प्रतिष्ठित उद्योग कंपनियां ओडिशा में निवेश के लिए आतुर हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि जिन कंपनियों ने बीजद कार्यकाल के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, वे एक के बाद एक बाहर जा रही हैं।
उन्होंने ब्रिटेन की सेमीकंडक्टर समूह एसआरएएम और एमआरएएम का हवाला दिया, जिसने मार्च 2023 में बीजद सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें 30,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव था।
इस परियोजना के लिए छतरपुर (गंजम ज़िला) में लगभग 700 एकड़ ज़मीन को चिन्हित किया गया था। हालाँकि, कंपनी ने अब आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
बीजद महासचिव और विधायक तुषारकांति बेहरा ने कहा कि इस घटनाक्रम ने भाजपा सरकार के खोखले दावों को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जेएसडब्ल्यू ईवी और आर्सेलर मित्तल ने बीजद सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये थे लेकिन उन्होंने अपनी परियोजनाएं महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में स्थानांतरित कर दी । श्री बेहरा ने आरोप लगाया कि ओडिशा को औद्योगिक रूप से समृद्ध राज्य बनाने का भाजपा सरकार का वादा महज बयानबाजी साबित हुआ है।
वरिष्ठ बीजद नेता और पूर्व मंत्री अशोक चंद्र पांडा ने भी भाजपा पर बीजद शासन के दौरान प्रस्तावित परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा हाल ही में घोषित साइंस सिटी की शुरुआत मूल रूप से बीजद ने ही की थी। श्री पांडा ने कहा कि खोरधा के पास बरुनेई में इस परियोजना के लिए 50 एकड़ जमीन पहले ही आवंटित की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि बीजद सरकार ने सभी 30 जिलों में लगभग 6.5 करोड़ रुपये की लागत से पांच एकड़ ज़मीन पर विज्ञान पार्क-सह-तारामंडल स्थापित करने का फैसला किया था। उन्होंने दावा किया कि बारीपदा, घाटगांव (क्योंझर) और रायगढ़ में परियोजनाएँ पहले ही पूरी हो चुकी हैं।
श्री पांडा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार उन पहलों का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है जो वास्तव में बीजद कार्यकाल के शुरू की गयी थीं।...////...