10-Jan-2022 09:18 PM
8793
भुवनेश्वर, 10 जनवरी (AGENCY) ओडिशा में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमण के मामले 100 के पार पहुंच गए हैं। प्रदेश में सोमवार को 28 और लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 103 हो गयी, जिसमें से 14 लोग विदेश से यात्रा करके वापस लौटे हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को 14 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाये गये, जिसमें से छह लोग विदेश से लौटे थे। परिणामस्वरूप राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 75 हो गयी।
उल्लेखनीय है कि ओडिशा में ओमिक्रॉन का पहला मामला 21 दिसंबर को सामने आया था, जब दो व्यक्ति नाइजीरिया तथा कतर से यात्रा करके लौटे थे। कोरोना के बढ़त प्रकोप के बीच राज्य सरकार ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के टेस्ट के लिए पांच लाख टाटा मेडिकल डायग्नोस्टिक किट खरीदने निर्णय का लिया है, जिसका नाम ओमि श्योर है।...////...