09-Jan-2022 09:03 PM
6453
देहरादून, 09 जनवरी(AGENCY) उत्तराखण्ड में रविवार को कोविड-19 से संक्रमित 1413 नये मरीज मिले तथा एक मरीज की इसके कारण मौत हो गई। वहीं 482 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दून मेडीकल कॉलेज में एक संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पीड़ित को कई अन्य समस्या भी पाई गई थीं। राज्य में अभी कुल 4118 प्रभावित रोगी हैं। यह प्रतिशत मात्र 7.79 है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 94.80 प्रतिशत है। अभी तक राज्य में कुल 350885 लोग कोविड-19 प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 332655 (94.80 प्रतिशत) स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही, अभी तक 7424 संक्रमित (2.12 प्रतिशत) की मौत हो चुकी है।
बुलेटिन के अनुसार, आज 16733 व्यक्तियो की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। वहीं, 12958 के रक्त नमूने जांच को भेजे गए है।...////...