ओएनजीसी का समेकित तिमाही लाभ 18.4 प्रतिशत बढ़ कर 14,134 करोड़ रुपये
12-Aug-2023 09:31 PM 4879
नयी दिल्ली,12 अगस्त (संवाददाता) खनिज तेल और गैस उत्खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आयल एंड नेचुरल गैस लि. (ओएनजीसी) ने चालू वित्त वर्ष अप्रैल-मार्च 2023-24 की पहली तिमाही में समेकित रूप से 14,134 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही से 18.4 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 11,937 करोड़ रुपये था। कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार पहली तिमाही में कंपनी का एकीकृत राजस्व सालाना आधार पर 10.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,63,824 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में ओएनजीसी ने 1,82,894 करोड़ रुपये का समेकित राजस्व दर्ज किया था, लेकिन एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 34.1 प्रतिशत घट कर 10,015 करोड़ रुपये और राजस्व 20.1 प्रतिशत गिर कर 33814 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने एकल आधार पर 42321 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 15,206 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। एकल आधार पर कंपनी का कुल कच्चा तेल उत्पादन (संयुक्त-उद्यमों के उत्पादन सहित) 3.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53.11 लाख टन और कुल गैस का उत्पादन तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ 5.221 अरब घन मीटर रहा। विज्ञप्ति के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उत्पादन में गिरावट के मुख्य तीन कारण रहे। एक तो पन्ना-मुक्ता अपतटीय प्लेटफार्मों को तेल उत्पादन निकासी की एक नयी पाइप लाइन को चालू करने के काम के लिए कुछ समय के लिए कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा था , दूसरे जून में आये चक्रवात बिपरजॉय अपतटीय और तटवर्ती परियोजनाओं के उत्पादन में बाधा आयी तथा तीसरा कारण देश के दक्षिणी हिस्से में एक तेल परिशोधन कारखाने ने कच्चा तेल लेना बंद कर दिया था जिसके कारण उस क्षेत्र में कच्चे तेल के कुओं से तेल निकालने का काम रोक दिया गया था। उस तेल परिशोधन कारखाने की पाइपलाइन लीक होने के कारण उसने कच्चा तेल लेना रोक दिया था। कंपनी ने आलोच्य तिमाही के दौरान कुल चार जगह खनिज तेल / गैस की खोज की। इनमें से तीन अपतटीय और एक स्थलीय क्षेत्र है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^