पाकिस्तान: कराची के बोल्टन बाजार में हुए विस्फोट में एक की मौत, दर्जन भर घायल
16-May-2022 11:45 PM 3461
इस्लामाबाद, 16 मई (AGENCY) पाकिस्तान में कराची के भीड़भाड़ वाले बोल्टन बाजार में सोमवार शाम को हुए विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने अभी तक विस्फोट के कारण की पुष्टि नहीं की है, हालांकि प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि एक मोटरसाइकिल में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाया गया था और एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया था। घटनास्थल पर प्रशासन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार, विस्फोट के बाद आग लग गई, जो देखते ही देखते फैल गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि इसे दूर-दराज के इलाकों में भी सुना जा सकता था। गौरतलब है कि यह नवीनतम धमाका शहर के सदर इलाके में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट के ठीक चार दिन बाद हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। उस घटना की अभी जांच चल रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^