20-Sep-2021 11:47 PM
4428
इस्लामाबाद, 20 सितंबर (AGENCY) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2,167 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,26,008 हो गई है। इससे एक दिन पहले देश में कोरोना संक्रमण के 2,580 नए मामले सामने आए थे।
नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी है। एनसीओसी ने कहा एक महीने से अधिक समय में यह पहला मौका है जब देश में एक ही दिन में इस महामारी से 50 से कम लोगों की मौत हुई है। उन्होेंने बताया कि इस अवधि में 40 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढकर 27,246 हो गया। जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 12,26,008 है। देश में अभी भी 4,840 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।...////...