10-Dec-2021 07:47 PM
2549
इस्लामाबाद 10 दिसंबर(वार्ता/शिन्हुआ) पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 313 नये मामले सामने आये हैं जबकि नौ लोगों की मौत हो गयी है।
यह जानकारी नेशनल कमांड और ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने गुरुवार को दी।
एनसीओसी, जिसने पाकिस्तान में महामारी के ख़िलाफ मोर्चा खोला हुआ है, ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 12,88,366 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से कुल 1,250,069 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।
एनसीओसी के आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण का कुल 9,485 सक्रिय मामला है जिसमें से 758 लोग की स्थिति नाजुक है। जबकि संक्रमण से कुल 28,812 लोगों की मौत हो गयी है।
पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत देश का सबसे प्रभावित क्षेत्र है जहां पर कोरोना का कुल 477,466 मामला सामने आ चुका है जबकि पूर्वी पंजाब प्रांत में कोरोना संक्रमण का कुल 443,747 मामला सामने आया है।...////...