07-Feb-2022 02:47 PM
7826
इस्लामाबाद, 07 फरवरी (वार्ता/शिन्हुआ) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में काेरोना संक्रमण के 3,338 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 38 और मरीजों की मौत हो गई। राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।
केंद्र ने कहा कि देश में इस अवधि मेंं जानलेवा वायरस से संक्रमित 3,338 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,63,111 हो गई। जबकि 13,44,403 लोग ने काेरोना मुक्त हो गए हैं। इस महामरी से 38 और लोग की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 29,516 हो गया।...////...